सुशासन तिहार : पहले दिन अकलाडोंगरी, जोरातराई, कुकरेल, में लगा समाधान शिविर
आवेदनों के निराकरण सहित योजनाओं की दी गई जानकारी
कलेक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण
उत्तम साहू
धमतरी 05 मई 2025/ जिले में आज से सुशासन तिहार के तहत तीसरे चरण में समाधान शिविर शुरू हो गए हैं। आज पहले दिन धमतरी के अकलाडोंगरी, कुरूद के जोरातराई और नगरी के कुकरेल में समाधान शिविरों का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले आवेदनो के निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की गई। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने शिविरों का निरीक्षण अकलाडोंगरी और कुकरेल में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया सुशासन तिहार अंतर्गत लगने वाले शिविरों में परिहवन विभाग का भी स्टाल लगाकर ड्रायव्हिंग लायसेंस एवं अन्य परिवहन विभाग संबंधी कार्य किये जाने। इसके साथ ही उन्होंने समाधान शिविरों में सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट बनाकर जानकारी देने कहा।धमतरी के अकलाडोंगरी में लगे समाधान शिविर में कलेक्टर श्री मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में लंबे समय से पानी की समस्या का निराकरण करते हुए जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण और पाईप लाईन विस्तार कर चालू किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मोंगरागहन के पास पुलिया निर्माण की मांग लंबित थी, जिनका विभाग द्वारा स्वीकृति दिया गया। सुशासन तिहार मे अकलाडोंगरी क्लस्टर में 2 हजार 419 मांग और 19 शिकायत संबंधी आवेदन मिले थे। समाधान शिविर अकलाडोंगरी में श्रम विभाग के 6 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, जनपद पंचायत धमतरी द्वारा 26 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास के तहत 12 हितग्राहियों को घर की चाबी और 14 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को जाति और 5 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र तथा 11 हितग्राहियों को बी-1 का वितरण और 2 हितग्राहियों को किसान किताब प्रदाय की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 3 बच्चों का अन्नप्राशन और 4 बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत अमलाडोंगरी में आयोजित क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर मे चिखली, अकलाडोंगरी, तिर्रा, कोड़ेगांव रै., कोड़ेगांव बी, और मोंगरागहन को शामिल किया गया।
कुरूद के ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) के समाधान शिविर में ग्राम सेमरा सी, कोर्रा, जोरातराई सी, जुगदेही, भेण्डरा, सिलौटी, तर्रागोंदी, गातापार (को), चरोटा एवं इर्रा को शामिल किया गया। इस क्लस्टर में 5 हजार 685 मांग एवं 123 शिकायत संबंधी आवेदन मिले थे। समाधान शिविर मे सभी विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ग्रामीणो को दी गई। जोरातराई में आयोजित समाधान शिविर मे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम चरोटा ,खपरी सि, टिपानी के कुल 15 हितग्राहीयों को अधिकार अभिलेख का विवरण किया गया है। साथ ही तीन व्यक्तियो का जाति प्रमाण बनाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक हजार 710 परिवारो का आवास सर्वे किया जा चुका है। श्रम विभाग द्वारा शिविर मे 11 हितग्राहियो को श्रम कार्ड दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लोगो का आयुष्मान कार्ड शिविर में तत्काल बनाया गया। कृषि साख सह. समिति द्वारा भी शिविर में तत्काल 27 व्यक्तियो को खाद व ऋण प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा ग्राम टिपानी, सौराबांधा, लोहारपथरा में 3 नवीन शासकीय उचित मुल्य की दुकाने खोली गईं। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 महिलाओं की गोद भराई, 4 बच्चांं का अन्नप्रासन्न संस्कार किया गया और 10 बच्चों को सुपोषक किट वितरण किया गया। समाधान शिविर मे आये 7 व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं सुधार कारने का कार्य तत्काल किया गया। परिवहन विभाग द्वारा समाधान शिविर मे आये 9 व्यक्तियों का तत्काल लर्निंग लाईसेंस बनाया गया। वहीं पशुधन विकास विभाग द्वारा 5 चरवाहो को 11 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा शिविर में 5 लखपति दीदी को बैंगन का सीडलिंग वितरण किया गया।नगरी के कुकरेल में लगे समाधान शिविर में ग्राम माकरदोना, कुकरेल, सियादेही, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, दरगहन, सलोनी, छुही, केरेगांव, बाजार कुर्रीडीह, डोकाल, झुरातराई, सियारीनाला, चनागांव, भोथापारा और कुम्हड़ा शामिल किए गए। यहां कुल 8 हजार 685 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा ग्राम भोथापारा में नवीन ट्रांसफार्मर लगाया गया और कृषि विभाग द्वारा 32 हितग्राहियों को सम्मान निधि दिया गया तथा दो हितग्राहियों को स्प्रिंकलर सेट दिया गया। जनपद पंचायत नगरी द्वारा 63 हितग्राहियों को राशन कार्ड दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, एक हितग्राही को जन्म प्रमाण पत्र और एक हितग्राही को जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह कुकरेल के समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 7 बच्चों को सुपोषण किट, समाज कल्याण विभाग द्वारा एक हितग्राही को ट्राईसाइकिल और 2 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र दिया गया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा शिविर में 53 रोगियों का उपचार किया गया। इन समाधान शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।