कलेक्टर अबिनाश मिश्रा पहुंचे मोंगरागहन..स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण

 

 कलेक्टर अबिनाश मिश्रा पहुंचे मोंगरागहन..स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण

आंगनबाड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चों के हाजिर जवाब से हुए खुश



उत्तम साहू 

धमतरी 05 मई 2025/ धमतरी जिले के अंतिम छोर में बसे गांव मोंगरागहन पहुंचकर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र मोंगरागहन में ग्रामीणों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा और प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों के पंजीयन की जानकारी ली और ओपीडी रजिस्टर भी जांच की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी से कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति होने के कारण यहां प्रसव सुविधा बंद कर दी गई है। 

 इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने मोंगरागहन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी मुआयना किया। उन्होंने नन्हें-मुन्ने बच्चों से दीवार पर लगे सब्जियों के चित्र, गिनती, अक्षरों के बारे में पूछा। बच्चों ने भी कलेक्टर को उत्साहित होकर सही-सही जवाब दिया। इस पर कलेक्टर ने काफी खुशी जाहिर की। कलेक्टर न बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि वे बच्चों को पौष्टिक और गरम पका भोजन दें, इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली और उन्हें दिये जाने वाले सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही रेडी-टू-ईट के पैकेट्स की भी जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि रेडी-टू-ईट के पैकेट्स एक्सपायरी डेट के ना हों, इस बात का ध्यान रखें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !