जंगल में अज्ञात व्यक्ति के लाश मिलने से फैली सनसनी ..मामला दुगली थाना क्षेत्र का पुलिस की जांच जारी
उत्तम साहू
नगरी/ भूख प्यास और लू लगने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक का शव जंगल में मिला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।बताया जा रहा है कि दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एक एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
वहीं मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस का कहना है कि लाश 12-13 दिन पुराना है.साथ ही पुलिस का कहना है कि भूख, प्यास और लू लगने से व्यक्ति की मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.