मोटरसाइकिल सवार युवक नहर में गिरा हुई दर्दनाक मौत..शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
उत्तम साहू
मगरलोड/ थाना क्षेत्र के शुक्लाभांठा के नहर में एक युवक की लाश मिली है. बताया गया कि आज कुछ ग्रामीण शुक्लाभांठा पुल से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने युवक की लाश नहर में देखा.पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही में जुट गई है.
बताया गया कि तुकाराम कंवर पिता पदुम लाल कंवर ग्राम भोथली, थाना कुरूद निवासी 9 मई को ग्राम सांकरा में रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में गया हुआ था.शादी में शामिल होने के बाद रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल से शुक्लाभाटा में रिश्तेदार के यहां जाने निकला था तभी ग्राम आमाचानी के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गिरने के वजह से युवक तुला राम कंवर के चेहरे, मस्तिष्क, आंख और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.