मोटर सायकल चोर को गिरफ्तार कर,भेजा गया जेल
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 303 (2) बी.एन.एस.के तहत मामला दर्ज
उत्तम साहू
संक्षिप्त विवरण दिनांक 11.0 4.25 को प्रार्थी अपने किराए के मकान में करीब 09:30 बजे अपने दोस्त अरुण देवांगन ग्राम भटगांव से मो०सा० क्र० सी.जी.05 एस.6752 कीमती करीबन 15,000/-रु० को अपने काम से मांगकर अपने घर में लॉक करके घर अंदर गया और खाना खाकर सो गया। जब सुबह 8 बजे देखा तो मो०सा० नही था,तब प्रार्थी अपने मकान मालिक सूरज सेन तथा वासुदेव सेन को बताया तो मकान मालिक अपने घर के सीसीटीव्ही. कैमरा को देखा तो गजेन्द्र बांधे पिता प्रकाश बांधे सतनामी पारा जोधापुर धमतरी ने मो०सा०को चोरी कर ले गया हैं। जिसे अपने स्तर पर पता तलाश किया नही मिलने पर दिनांक 07.05.25 को थाना सिटी कोतवाली धमतरी पहुंचकर प्रार्थी लिखित आवेदन दिया गया।
जिस पर तत्काल धमतरी पुलिस द्वारा प्रार्थी के कथन एवं सीसीटीव्ही० फुटेज के आधार पर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी को उनके घर के पास घुमते पकड़कर गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी की मो०सा० को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र.118/25 धारा 303 (2)बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विधिवत गिर० कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का नाम गजेन्द्र बांधे पिता प्रकाश बांधे उम्र 19 साल सा० सतनामीपारा जोधापुर धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, जिला-धमतरी (छ.ग.)
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर० हरिशंकर सिन्हा, आर०महेश्वर ध्रुव,मिथिलेश तिवारी,रुपेश रजक ,भूपेंद्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा।