खम्हरिया में समाधान शिविर : 8 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण

0

 

खम्हरिया में समाधान शिविर : 8 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण 

केवल 38 आवेदन लंबित, 75 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ

कमिश्नर कावरे ने दी योजनाओं की जानकारी, अधिकाधिक लाभ लेने की अपील भी की

 


उत्तम साहू 

धमतरी 08 मई 2025/ धमतरी विकासखण्ड के खम्हरिया में आज समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी कुलं 8 हजार 148 आवेदन की जानकारी दी गई। इनमें से से 7 हजार 990 आवेदन मांग और 158 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। प्राप्त आवेदनों में से 8 हजार 110 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। समाधान शिविर में 75 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने उपस्थितजनों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सुशासन तिहार शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानकर आमलोगों की परेशानियों को कम करने और उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्ेश्य से आयोजित किया गया है। संभागायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित पूरी सरकार, अधिकारी-कर्मचारी गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं और अब लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से खम्हरिया क्लस्टर में मिले आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली और कई शासकीय योजनाओं के बारे में बताया। श्री कावरे ने ग्रामीणों से पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान योजना, श्रम विभाग की योजनाओं से लेकर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तक की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई और कहा कि गर्मी के दिनों में धान की बजाय किसी अन्य दलहन-तिलहन की फसल लगाने से पानी की बचत होगी, बिजली की बचत होगी और इससे किसानों का पैसा बचेगा। श्री कावरे ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे अब 15 मई तक बढ़ा दिया गया है, इसीलिए जो भी व्यक्ति अभी तक अपना नाम दर्ज नहीं करा पाये हैं और इस योजना से वंचित हैं, वे सभी प्राथमिकता से सर्वे में शामिल हों। 

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर ने कहा कि सरकारी योजनाएं लोगों के विकास के लिए हैं और उनका अधिक से अधिक लाभ लिया जाना चाहिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को उनकी जानकारियां देने की भी बात कही। समाधान शिविर में उपस्थित लोगों को जनपद सदस्य श्रीमती भारती साहू, श्रीमती भागेश्वरी साहू ने भी संबोधित किया। इस दौरान क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। 


 75 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ 


खम्हरिया में आयोजित समाधान शिविर में कुल 75 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। इनमें श्रम विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, जनपद पंचायत धमतरी द्वारा 18 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर की चाबी, 18 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड का वितरण किया गया और 4 आवेदकों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 1 हितग्राही को आय प्रमाण पत्र, 2 हितग्राहियों को बी-1, 3 हितग्राहियों को किसान किताब और 9 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत आबादी पट्टा का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 महिलाओं की गोदभराई, 2 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और 4 बच्चां को पोषण किट का वितरण किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !