जीनियस पब्लिक हॉयर सेकेंडरी स्कूल नगरी का बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्तम साहू
नगरी/ जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी का बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष भी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है, हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रथम स्थान पर कु.देवी सार्वा पिता श्री प्रकाश चंद सार्वा 89.3%,और दूसरे स्थान पर दिव्या साहू पिता श्री नागेंद्र साहू और वर्षा साहू पिता श्री देवानंद साहू 87.3% वही मुकुंद सोनी पिता श्री मोहन सोनी 84.6% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अनिका परिहार पिता श्री प्रवीण सिंह परिहार 84.5% के साथ चौथे स्थान पर रही। हॉयर सेकेंडरी में यशस्वी ध्रुव पिता श्री माखन लाल ध्रुव सर्वाधिक 83.6% के साथ साइंस ग्रुप में प्रथम स्थान पर रही वो भविष्य में भारतीय सेना में जाना चाहती है।
दूसरे स्थान पर चेतना साहू पिता अधिवक्ता श्री आर. पी. साहू 81.6% रही जो भविष्य मे न्यायाधीश बनना चाहती है तीसरे स्थान पर महक साहू पिता श्री कुमेश साहू 77 % रही । वाणिज्य ग्रुप से आदित्य जैन पिता श्री रिखब जैन 77%के साथ प्रथम स्थान पर रहे। औसतन संस्था का रिजल्ट 98 प्रतिशत था । संस्था के चेयरमैन श्री मोहन सोनी ,एडमिनिस्ट्रेटर श्री संतोष आग्लावे डायरेक्टर ऐश्वर्या सोनी प्राचार्य श्री ईश्वर नाग सहित समस्त शिक्षकों,एवं पालकों ने बच्चो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर बच्चो को शुभकामनाएं प्रेषित की। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह छाबड़ा जी और उपाध्यक्ष श्री विकास बोहरा जी ने संस्था की इस उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के अनुशासनात्मक माहौल में बच्चे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।