ग्राम पंचायत गट्टासिली में सुशासन त्यौहार आयोजित शिकायत और मांगों का किया गया निराकरण
शराब के नशे में शिविर पहुंचे आमदी पंचायत के सचिव को निलंबित करने की अनुशंसा
जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें अधिकारी.. अरुण सार्वा
उत्तम साहू
नगरी/ जनपद पंचायत में सुशासन तिहार के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत गट्टासिली में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया इस मौके पर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है, इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी अरुण सार्वा ने समाधान शिविर में कहा कि शासन प्रशासन की हर एक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे, उन्होंने शिविर में लगे स्टॉल में विभाग के अधिकारी कर्मचारी से जानकारी ली व राजस्व विभाग से कहा कि किसान भाइयों को किसी प्रकार की समस्या न हो भूमि स्वामी पट्टा नक्शा खसरा जल्द से जल्द बना कर देने एवं किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की बात कही,
सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समाधान शिविरों का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत नगरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत,गट्टासिल्ली में आयोजित समाधान शिविर में गोविन्दपुर, गट्टासिल्ली, झुंझराकसा, घोटगांव, करैहा,आमदी, चिंवर्री, खैरभर्री, सराईटोला मा,बटनहर्रा और बगरूमनाला को शामिल किया गया। ग्रामीणों के द्वारा शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया गया सभी विभागीय अधिकारियों ने निराकरण का वाचन भी किया गया,
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया, एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टाल का जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया,
इस अवसर पर कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग, जनपद सदस्य महेश गोटा, सरपंच रामकुमार सामरथ, उप सरपंच जावेद मेमन शिवकुमार परिहार मंडल अध्यक्ष संजय शांडिल जनपद सदस्य प्रेम सिंह सलाम सहित सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।