पेंशनर समाज नगरी द्वारा आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 पेंशनर समाज नगरी द्वारा आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गांव के आम लोग व शहर के बुद्धिजीवी एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में विचार रखें..सांसद भोजराज नाग

एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से इसे फिर से पटरी पर लाना है इससे देश का पैसा और समय बचेगा..अजय चंद्राकर 


उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत के साहू सदन भवन में पेंशनर समाज नगरी के बैनर तले एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद भोजराज नाग, रूप कुमारी चौधरी और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर मौजूद रहे। संगोष्ठी की शुरुआत पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने की। उन्होंने कहा भारत अब विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे विचार को जनता तक पहुंचाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम जगह-जगह हर वर्ग के साथ बैठकर किया जा रहा है।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा 1952 में जब देश में चुनाव शुरू हुए थे, तब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे। यह सिलसिला 1967 तक चला, लेकिन कांग्रेस सरकार ने धारा 356 का दुरुपयोग कर विधायकों को दल बदलवाया। विरोधी सरकारों को गिराया। इससे मध्यावधि चुनाव की स्थिति बनी और चुनावों का क्रम बिगड़ गया। अब एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से इसे फिर से पटरी पर लाना है। इससे देश का पैसा और समय बचेगा। जनप्रतिनिधियों को पूरे पांच साल काम करने का मौका मिलेगा। मोदी सरकार ने यह कदम राष्ट्रहित में उठाया है। इस संगोष्ठी के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाई जा रही है, ताकि देशभर के नागरिक इस अभियान का समर्थन करें।

सांसद भोजराज नाग ने कहा मौजूदा चुनाव प्रणाली में विकास कार्यों के लिए केवल दो से ढाई साल ही मिलते हैं। पांच साल के कार्यकाल में आधा समय चुनाव में चला जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गंभीर विषय पर आम जनता और विचारकों से राय लेने की पहल की है। इसी उद्देश्य से पेंशनर समाज नगरी द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई है। नाग ने कहा गांव के आम लोग और शहर के बुद्धिजीवी एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में विचार रखें। इससे देश का पैसा और समय विकास में लगेगा। उन्होंने कहा भारत आज युद्ध जैसे हालात में है, फिर भी हर समस्या का डटकर सामना कर रहा है। हमारी सेना सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जनता को भी देश के साथ खड़े रहकर राष्ट्रीय हित में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम को महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ने भी संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की जरूरत के हिसाब से देश में एक राष्ट्र एक चुनाव होना चाहिए जिससे सभी का समय बचेगा और शासन को चुनाव कराने में खर्च भी कम आएगा सभी को निवेदन किया कि राष्ट्रपति को अपने ओर से एक पत्र लिखकर निवेदन करें कि देश में एक राष्ट्र एक चुनाव हो।

कार्यक्रम के अंत में पेंशनर समाज नगरी द्वारा आए हुए वक्ताओं एवं पत्रकारों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

 कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रकाश बैस,जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, पूर्व विधायक पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, कमल डागा, राजेन्द्र गोलछा,रूपेंद्र साहू, हृदय साहू, मोनू साहू, नरेश सिन्हा,विजय यदू, राजशनाथ गोसाईं,पेंशनर समाज की ओर से आर एल देव अध्यक्ष,अंगद राम बनपेला, डा.किशोर सोम, लक्ष्मण गजपाल, बृजलाल सार्वा, पी आर चंद्रवंशी,जीएस साहू, के एन पांडे, अलका गजपाल, डॉ सुरेश नाग भवानी ध्रुव, रमेश शर्मा, गणेश राम सूर्यवंशी, लखन लाल नाग, कमलेश यदु, सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !