एसपी के निर्देश पर सुशासन तिहार के समाधान शिविर में आयोजित कि जा रही है यातायात जागरूकता कार्यक्रम
उत्तम साहू
धमतरी/पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार ,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी खेमराज साहू के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए आज दिनांक 12.05.25 को सडक सुरक्षा पाठशाला का शुभारंभ किया गया जिसके तहत रत्नाबांधा दुर्ग मार्ग में चालानी कार्यवाही के साथ-साथ सड़क सुरक्षा पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस पहल का उद्देश्य आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को न केवल जुर्माना लगाया गया। बल्कि उन्हे सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए जागरूकता कार्यक्रम में भी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पाठशाला में मुख्य रूप से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का उपयोग,मोबाइल फोन के उपयोग से बचाव, गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाने, एवं मालवाहन वाहनों में यात्रा नही करने जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इसी क्रम में ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में यातायात का स्टॉल लगाकर शिविर में आने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कम खर्च के चक्कर में मालवाहक वाहन से यात्रा न करे, मालवाहक वाहन से यात्रा करने के दौरान कभी-कभी गंभीर दुर्घटना घटित हो जाती है जिससे जान माल का अधिक नुकसान होता है, ऐसे नुकसान से बचने के लिए यात्री परिवहन वाहन से ही यात्रा करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, सड़क सुरक्षा उपकारणों का उपयोग करने बताकर यातायत जागरूकता पम्पलेट विवतरण किया गया।
यातायात पुलिस धमतरी का उद्देश्य केवल चालान करना नही है, बल्कि लोगों को यह समझाना है कि इन नियमों का पालन उनके अपने जीवन की रक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा पाठशाला के माध्यम से यहाँ संदेश जन-जन तक पहुचाना है।
उक्त कार्यक्रम सउनि. भेनूराम वर्मा, बोधन ध्रुव, प्रआर. उत्तम साहू, दौलत मरकाम,आर. संदीप यादव, नीरज पाण्डेय उपस्थित रहे।