सिहावा मंडल देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

 


सिहावा मंडल देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न


उत्तम साहू 

नगरी/ सिहावा मंडल देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 11 मई 2025 को देवांगन समाज भवन बेलरगांव में अत्यंत उत्साह और सामाजिक समर्पण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शिक्षा, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और समाजिक एकता के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय देवांगन, अध्यक्ष, सिहावा मंडल देवांगन समाज ने की




इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख हैं: गरिमा नेताम, सदस्य जिला पंचायत धमतरी; नंदनी साहू, सदस्य जनपद पंचायत नगरी; कैलाश प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव; रामगोपाल देवांगन, संरक्षक, धमतरी जिला देवांगन समाज; दउवालाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष, धमतरी जिला देवांगन समाज; प्रमोद कुंजाम, जनपद सदस्य, सिहावा रीता नेताम, सरपंच, ग्राम पंचायत बेलरगांव; कृष्ण कुमार देवांगन, पूर्व उपाध्यक्ष, धमतरी जिला देवांगन समाज,डॉ.अमृत लाल देवांगन, संरक्षक, सिहावा मंडल देवांगन समाज; रिखी राम देवांगन, संरक्षक, सिहावा मंडल देवांगन समाज; पुष्पा देवांगन, संरक्षक, धमतरी जिला देवांगन समाज, सीमा देवांगन, अध्यक्ष, सिहावा महिला मंडल; बलिराम देवांगन (परिहार) तथा श्री जेठाराम देवांगन (गुरु)।



अधिवेशन में समाज के उन प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा,व्यापार,सामाजिक सेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। साथ ही समाज के आगामी लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिनमें युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग, महिला स्वावलंबन कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन एवं समाज भवन विस्तार की योजनाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष विजय देवांगन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !