महानदी में मिली मासूम की लाश..परिजन सदमें में
राजिम नवापारा/ छह वर्षीय बालक प्रेयस पिता टीकम साहू गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था और दोपहर तक वापस नहीं लौटा जब काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि एक साइकिल नदी किनारे लावारिस हालत में पड़ी है। परिजन मौके पर पहुंचे और साइकिल की पहचान की, फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस व मोहल्लेवालों की मदद से सर्च अभियान चलाया, जिसके कुछ देर बाद मासूम का शव नदी से बरामद किया गया। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा और प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। बालक की असमय मौत से नगर में शोक की स्थिति है। परिजन गहरे सदमे में हैं।