बेलरगांव के समाधान शिविर में मचा घमासान.. प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश

बेलरगांव के समाधान शिविर में मचा घमासान.. प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश 

भरे मंच में लोगों ने लगाया तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप 

बोरई क्षेत्र की जनता ने अपने मूलभूत सुविधाओं के तहत   सड़क और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया 



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों की समस्या-शिकायतों को दूर करने के लिए सुशासन तिहार की शुरूआत की है। सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री साय आमजनों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है, और उनका समाधान भी कर रहे है। इसके उलट प्रशासन के रवैए से नाराज बेलरगांव के समाधान शिविर में खुब हंगामा हुआ और समाधान के जगह घमासान मचा रहा। इन सबके बीच जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन कर सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते रहे।



गौरतलब हो कि बोराई क्षेत्र की सड़कें और सिविल हस्पिटल में डॉक्टर की कमी का मुद्दा कई बार अलग-अलग मंच पर उठाया गया परन्तु आज तक जनता की यह मांग दूर नहीं हुआ है। 



दूसरा मामला बेलरगांव से कुछ दूरी पर खेल मैदान तो बना दिया गया है लेकिन मैदान तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण विगत 10 वर्ष से मैदान में कोई भी खेल का आयोजन नहीं हो सका है। इसके कारण खेल प्रेमियों में नाराजगी व्याप्त है। इस मामले में एसडीएम के द्वारा 15 दिनों में समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया या है।



शिविर में बटवारा और नामांतरण को लेकर पहुंचे किसान ने अपने परेशानी बताया कि बटांकन नहीं होने की वजह से शासन की कोई भी योजना उसे नहीं मिल पा रहा है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पटवारी और तहसीलदार को निर्देशित किया है कि किसानो की समस्या का समाधान तत्काल किया जाए,



वहीं भरे मंच से नगरी के प्रभारी तहसीलदार पर रेत परिवहन के मामले में कार्रवाई का डर दिखाकर 8 हजार की रिश्वत लेकर ट्रेक्टर को छोड़ने का आरोप लगाया गया, लोगों ने उक्त तहसीलदार पर यह भी आरोप लगाया है कि जब से नगरी में पदस्थ हुआ है तब से अपने अफसरशाही के चलते मनमानी पूर्वक शासकीय क्वार्टर के होते हुए भी विश्राम गृह में कब्जा जमा लिया है,जिसकी शिकायत धमतरी कलेक्टर से भी किया गया है। शिविर में विवाद बढ़ता देख एसडीएम साहिबा बीच बचाव करते नजर आई, इस मामले पर बहुत बवाल हुआ और समाधान शिविर घमासान में तब्दील होते दिखाई दिया। आक्रोशित जनता ने ऐसे अफसरशाही उक्त तहसीलदार को तत्काल हटाने की मांग किया हैं।




 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !