एसपी के मार्गदर्शन पर "ऑपरेशन तलाश" चलाये जाने के संबंध में हुई समन्वय बैठक

 


एसपी के मार्गदर्शन पर "ऑपरेशन तलाश" चलाये जाने के संबंध में हुई समन्वय बैठक

 बैठक में महिला एवं बाल विकास,श्रम विभाग,समाज कल्याण विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित

गुम इंसानों की दस्तयाबी के लिए दिनांक 01-06- 25 से दिनांक 30-06-25 तक चलाया जायेगा "ऑपरेशन तलाश"



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार गुम इंसान के पता तलाश के संबंध में दिनांक 01-06-25 से दिनांक 30-06-25 तक विशेष अभियान "ऑपरेशन तलाश" चलाये जाने के लिए विभिन्न विभाग क्षेत्र में कार्यरत् सामाजिक संगठन इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित करने जिला स्तर पर मीटिंग आयोजित कर अभियान के पूर्व कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा ने आज गुम इंसान के दस्तयाबी हेतु विभिन्न विभाग-महिला एवं बाल विकास,श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क्षेत्र में कार्यरत् सामाजिक संगठनों इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मीटिंग आयोजित किया गया। जिसमें गुम इंसानों का अधिक से अधिक दस्तयाब कैसे किया जा सकता है ? इसके संबंध में कार्ययोजना तैयार किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गम इंसानों की दस्तयाबी कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द करना है। कुछ ऐसे गुम महिला जो दीगर राज्यों के विभिन्न आश्रय स्थल,नारी निकेतन,सखी वन स्टॉफ सेंटर आदि में है ऐसी महिलाओं को उनके परिवार के साथ पुनः एकीकरण हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा।

उक्त समन्वय बैठक में मणीशंकर चन्द्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी, डॉक्टर मनीषा पांडेय उप संचालक समाज कल्याण विभाग,श्री नकुल प्रसाद वर्मा उप संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास अधिकारी,निम्मी पटेल श्रम अधिकारी, जगरानी एक्का जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला बाल विकास , यशवंत कुमार बैस बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !