बेलरगांव के समाधान शिविर में शासन की योजनांतर्गत हितग्राहियों को वितरित की गयी विभिन्न सामग्रियां

 बेलरगांव के समाधान शिविर में शासन की योजनांतर्गत हितग्राहियों को वितरित की गयी विभिन्न सामग्रियां 

शिक्षा विभाग ने बच्चों को गणवेश एवं व्हीलचेयर प्रदान किया 

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गैंद भराई अन्नप्राशन करवाया गया 


उत्तम साहू 

 नगरी/ विकासखंड के ग्राम बेलरगांव में आयोजित समाधान शिविर में कुल 307 मांग एवं 02 शिकायत प्राप्त हुई थी। समाधान शिविर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व.नगरी सुश्री प्रीति दुर्गम पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गरिमा नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू जनपद सदस्य श्रीमती नंदिनी साहू के अलावा सीईओ जनपद पंचायत नगरी रोहित बोर्झा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू, करारोपन अधिकारी आनंद साहू, कलस्टर अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायक एवं लगभग हजारों की संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  



इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा सभी स्टाल का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबध में जानकारी ली गयी। 



समाधान शिविर में विभिन्न प्रकार के स्वीकृति आदेश एंव सामाग्री का वितरण किया गया जिसमें 02-02 हितग्राही को रूपे कार्ड, नगद ऋण, केसीसी कार्ड, केसीसी खाद, 7 हितग्राहियों को शिक्षण सामग्री, 10 गोद भराई व 6 बच्चे को अन्न प्रसन्न, 32 राशन कार्ड, 07 आवास हितग्राही को चाबी, 03 हितग्राही को जाब कार्ड, 02 हितग्राही को किसान पुस्तिका का वितरण किया गया। बेलरगांव कलस्टर में भुरसीडोंगरी, आमगांव, घुरावड, बरबांधा, जैतपुरी, नवागांव कसपुर, बोराई, घुटकेल, लिखमा, मैनपुर, फरसगांव, और कट्टीगांव को शामिल किया गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !