जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

 जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया 

गांव-गांव पहुंचेंगे कृषि वैज्ञानिक,सिखायेंगे खेती के उन्नत तरीके 

अधिक से अधिक किसान इस अभियान में शामिल होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं.. अरुण सार्वा



उत्तम साहू 

नगरी- बेलरगांव / शासन द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत की गयी है। यह अभियान जिले में 29 मई से शुरू होगा,जो 12 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव पहुंचकर खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी भी किसानों को देंगे। बताया गया कि अभियान के तहत किसानों को खरीफ मौसम के प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों, विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझायी गई विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादो के प्रयोग के लिए जागरूक एवं जानकारी दी जायेगी। साथ ही अभियान के तहत् किसानों से फीडबैक लेकर उनके द्वारा किये गये नवाचार के संबंध में वैज्ञानिक नवीन जानकारी प्राप्त करेगें एवं अनुसंधान में आवश्यक दिशा निर्धारित करेंगे। 

कार्यक्रम के तहत यह रथ प्रतिदिन 4-5 ग्राम पंचायतों में जाकर लगभग डेढ़ हजार से अधिक किसानों के साथ वैज्ञानिक दल सीधा संवाद करेंगे, संवाद में उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, किसानों को मृदा स्वस्थ्य कार्ड में सुझायी गयी विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित, कृषि-ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शनः केवीके, आईसीएआर संस्थान और इफको, कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग पर प्रदर्शन किसानो के बीच जागरूक पैदा करने के लिए आई.सी.टी. का उपयोग, धान की सीधी बुवाई (डी.एस.आर), सोयाबीन की फसल में मशीनीकरण जैसी अन्य उन्नत फसल तकनीकों का प्रसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज उर्वरक दिलाये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि उक्त अभियान में अधिक से अधिक किसान शामिल होकर अपने खेती-किसानी के कार्य में आधुनिकता को शामिल करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण सार्वा वरिष्ठ भाजपा नेता अमर सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, गरिमा नेताम जनपद अध्यक्ष महेश गोटा उपाध्यक्ष हृदय साहू जनपद सदस्य हनीफ खान विकासखंड कृषि अधिकारी ध्रुव जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !