मगरलोड विकास खंड के ग्राम भेण्डरी में समाधान शिविर आयोजित

 

मगरलोड विकास खंड के ग्राम भेण्डरी में समाधान शिविर आयोजित 

सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का किया गया निराकरण 

हितग्राहियों को किया गया शासकीय योजनाओं से लाभान्वित



उत्तम साहू 

मगरलोड / दिनांक 23.5.2025 सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेण्डरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। भेण्डरी क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर में कुल 8 हजार 235 आवेदन मिले, जिसमें मांग संबंधी 8 हजार 98 आवेदन और शिकायत से संबंधित 137 आवेदन शामिल हैं। समाधान शिविर में अपर कलेक्टर रामकुमार कृपाल, जनपद अध्यक्ष मगरलोड विरेन्द्र कुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, 

जनपद पंचायत मगरलोड के पूर्व अध्यक्ष श्याम साहू, जनपद पंचायत मगरलोड के पूर्व सभापति नीलकंठ सिन्हा, जनपद सदस्य श्री मूलचंद साहू, श्री देवेन्द्र पाल, श्रीमती विनीता साहू एवं श्रीमती अनिता देशमुख, ग्राम पंचायत भेण्डरी सरपंच श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं पूर्व सरपंच प्रीत देवांगन सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। शिविर में जनपद पंचायत मगरलोड के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा शाखा) द्वारा 05 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, जनपद पंचायत मगरलोड के द्वारा 05 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन स्वीकृति आदेश 38 हितग्राहियों एवं 01 हितग्राही को ट्राईसिकल तथा 02 छात्रों को छात्रवृत्ति आदेश का वितरण किया गया। 

श्रम विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा 62 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस, राजस्व विभाग द्वारा 17 हितग्राहियों को बी-1 एवं 03 कृषक को ऋण पुस्तिका 06 हितग्राही को आय, जाति, निवास एवं 07 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना अधिकार का वितरण किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 68 लोगों का सिकलसेल, बीपी, शुगर सर्दी बुखार एवं कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है तथा 07 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया है। पशुधन विकास विभाग द्वारा 04 हितग्राही को कुक्कुट पालन के लिए राशि एक लाख एक हजार 160 रूपये का चेक प्रदाय किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 महिलाओं की गोदभराई की गई। इसके साथ ही 5 बच्चों को अन्न प्रासन्न तथा 08 बच्चों को पोषण कीट और 11 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरण किया गया है। ग्राम पंचायत भेण्डरी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत चन्द्रसुर, बुडेनी, नवागांव (बु), चन्दना, परसट्ठी, परेवाडीह, मोहरेंगा, करेलीबड़ी, धौराभाठा कु० एवं कुण्डेल के ग्रामीण उपस्थित रहे। 

             



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !