नगर पंचायत नगरी के समाधान शिविर में 1308 आवेदनों का निराकरण

 नगर पंचायत नगरी के समाधान शिविर में 1308 आवेदनों का निराकरण 



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी में सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत शासकीय श्रृंगी ऋषि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रांगण में 22 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी नगरी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत एवं समस्त शासकीय विभाग प्रमुख शामिल हुए,



 सुशासन तिहार में प्राप्त 2983 आवेदन में से 1308 आवेदन नगर पंचायत से संबंधित था, इसमें 12 आवेदन राशन कार्ड से संबंधित था आवेदन का निराकरण करते हुए 12 आवेदक को शिविर स्थल पर ही राशन कार्ड प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 24 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया साथ ही पांच आवेदक का नाम डीपीआर में शामिल करके स्वीकृती के लिए शासन को भेजा गया एवं 2 हितग्राहियों को किस्त भुगतान किया गया, विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत 28 हितग्राहियों का आवेदन स्वीकृत करते हुए सूची में सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं द्वारा रेडी टू ईट से विभिन्न प्रकार की मिष्ठान तैयार किए, वहीं चार कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में खाद्य सामग्री प्रदान की गई,विद्युत विभाग को पांच आवेदन मिले जिसे विद्युत विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पांचों आवेदनो का निराकरण किया जिसमें वार्ड क्रमांक 8 में विद्युत तार हटाना व क्रमांक 10 में नवीन विद्युत पोल लगाने जैसे कार्य किए गए,



 शिविर स्थल पर विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम पूर्व विधायक श्रवण मरकाम नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा,भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, विकल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पार्षद गण राजा पवार देव चरण ध्रुव मिकी गुप्ता नरेश पटेल विनीता कोठारी चेलेशवरी साहू जयंती टूकेश्वरी साहू अलका साव अश्वनी निषाद अंबिका ध्रुव असकरण पटेल शंकर देव हरीश साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर पंचायत की कर्मचारी समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !