नगरी विकासखण्ड के सिहावा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया

 नगरी विकासखण्ड के सिहावा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया 

शिविर में सिहावा क्लस्टर के 13 ग्राम पंचायत के ग्रामीण हुए शामिल 



उत्तम साहू 

नगरी/ सुशासन तिहार के तृतीय चरण में ग्राम पंचायत सिहावा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म अदा की गई,  



शिविर में सिहावा क्लस्टर को कुल एक हजार 601 मांग एवं 11 शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। समाधान शिविर में विधायक सिहावा श्रीमती अम्बिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमति पिंकी शाह,  जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेश मोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 



शिविर में सहकारिता विभाग एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 03 हितग्राही को रूपे कार्ड, 01 हितग्राही को नगद ऋण, 03 हितग्राही को केसीसी कार्ड, 02 हितग्राही को खाद का वितरण किया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा 01 हितग्राही को हाथ गिनती पजल, 01 हितग्राही को प्लास्टिक आकृतियां, 01 हितग्राही को उंगलियों के अभ्यास कलर पिरामिड, 01 हितग्राही को आकृतियों बोर्ड पजल, 01 हितग्राही को कलर पिरामिड, 01 हितग्राही को अंगों का पजल और 01 हितग्राही को लो विजलन किट प्रदाय किया गया।  महिला बाल विकास विभाग द्वारा 04 बच्चों को पोषण किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड और वंदन वय कार्ड , राजस्व विभाग द्वारा 37 हितग्राहियों को किसान पुस्तिका और जनपद पंचायत द्वारा 03 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाधान शिविर सिहावा क्लस्टर में बांसपानी, भड़सिवना, भीतररास, बिरगुडी, छिपलीपारा, देवपुर, हरदीमाठा, मुकुंदपुर, सेमरा, टांगापानी, हीरीडीह, कोंगेरा को शामिल किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !