माध्य.शाला अमाली की छात्रा मोनिका कोसरे की राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयन.. शाला परिवार ने दी बधाई
उत्तम साहू
नगरी- शासकीय माध्यमिक शाला अमाली के मेधावी छात्रा कुमारी मोनिका कोसरे पिता राजेंद्र कुमार कोसरे राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 25 में चयनित होने पर शाला परिवार एवं माध्यमिक शाला अमाली के प्रभारी प्रधान पाठक हर्ष लता साहू, शिक्षक लक्ष्मी साहू शतरूपा नाग , श्वेता सिंह, गंगा नवरंग,चंद्र कुमारी नवरंग,संकुल के समस्त शिक्षक,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेखा कोसरे,सरपंच हिरोंदी ध्रुव,जीत बाई सेन,भोज राज कश्यप जगन्नाथ कश्यप,विष्णु साहू एवं समस्त ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।