मगरलोड.. सुशासन तिहार..छोटी करेली में लगा समाधान शिविर
शिविर में आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया
उत्तम साहू
मगरलोड/ विकासखंड के ग्राम पंचायत करेलीछोटी में आयोजित शिविर में कुल 6 हजार 848 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें मांग हेतु 6754 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 94 आवेदन प्राप्त हुआ था। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। समाधान शिविर में जिला पंचायत धमतरी सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुमार साहू एवं उपाध्यक्ष श्री खिलेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, कृषि सभापति श्री राजेश साहू, निर्माण सभापति श्रीमती नंदनी साहू, जनपद पंचायत मगरलोड सदस्य श्रीमती यमुना साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश सिन्हा एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच गण एवं गणमान्य उपस्थित रहे। समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई।
शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वीकृति आदेश एवं सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें 10 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 28 हितग्राहियों पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड ,परिवहन विभाग द्वारा 47 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस, राजस्व विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को बी-1 एवं 01 कृषक को ऋण पुस्तिका, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 148 लोगों का सिकल सेल तथा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड पशुपालन विभाग द्वारा कुक्कुट पालन के लिए चेक, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 04 बच्चों का अन्न प्रसन्न एवं 03 लाभार्थी को कुपोषण कीट का वितरण किया गया। उपरोक्त कलस्टर में ग्राम पंचायत करेली छोटी, हरदी, बेलौदी, गिरौद, सौंगा, अरीद, खैरझीटी, परसवानी, मेघा, सोनपैरी एवं छिपली को शामिल किया गया।