सुशासन तिहार के अंतर्गत सांकरा में लगा समाधान शिविर

 सुशासन तिहार के अंतर्गत सांकरा में लगा समाधान शिविर

हितग्राहियों को शासन की योजना अंतर्गत सामग्रियों का किया गया वितरण 

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा की गई महिलाओं की गोद भराई रस्म 



उत्तम साहू 

नगरी/ विकासखंड के ग्राम सांकरा में आयोजित समाधान शिविर में कुल 12 हजार 844 मांग एवं 91 शिकायत प्राप्त हुए थे, जिनका निराकरण कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी। शिविर में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री महेश गोटा, ज.पं. सदस्य श्रीधन सोम, जनपद सदस्य राजेश गोसाई, सरपंच सांकरा नागेन्द्र बोरझा एवं अनुविभागीय अधिकरी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, सहित सभी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्टाॅलों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया, जिसमें महिला बाल विकास 7 नग सुपोषण किट एवं 5 नग कुपोषित बच्चो को सामग्री वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 नग आयुष्मान कार्ड, 5 नग वय वंदन कार्ड एवं 1 नग टीबी एवं फुडवाक्स का वितरण किया गया है। राजस्व विभाग 6 नग किसान पुस्तिका, 10 नग स्वामित्व योजना काड उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 नग सब्जी बीज, कृषि विभाग के 5 नग रागी बीज, 6 नग राशन कार्ड, सहकारिता विभाग 2-2 नग रूपे कार्ड, 2 नग नगद ऋण वितरण, 2 नग केसीसी कार्ड एवं 2 नग खाद परमीट, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग 2 नग सीपी चेयर, 1 नग कलर पजल गेम, 4 नग ट्राईसिकल, 5 नग कलर पीरामिड एवं प्लास्टिक आकृतियां, 2 नग वाकर, 2 नग फाईन मोटर किट एवं 2 नग लो विजन किट और समाज कल्याण विभाग 1 नग ट्रायसायकिल वितरण किया गया। सांकरा कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत सांकरा, भैंसामुड़ा, बोडरा, भोथली, गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, छपली, मोदे, फरसिंया, खम्हरिया, मेचका, बेलरवाहरा, ठेनही, खल्लारी, रिसगांव, करही, हिन्छापुर के ग्रामीणों शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !