राशन कार्डधारियों को मिलेगा एकमुश्त तीन माह का चांवल...जून में एक साथ कर सकेंगे उठाव
उत्तम साहू
धमतरी 27 मई 2025/ जिले के उचित मूल्य की दुकानों में राशन कार्डधारियों को जून से अगस्त माह तक के तीन महीने का चावल एकमुश्त दिया जाएगा। खाद्य अधिकारी श्री बी.के.कोर्राम ने जिले के राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे जून माह में तीनों माह के चांवल का एकमुश्त उठाव करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 484 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं। यहां वर्तमान में दो लाख 55 हजार 218 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिसमें दो लाख 30 हजार 205 बीपीएल राशनकार्ड और 25 हजार 13 एपी एल राशनकार्ड शामिल हैं।