सुशासन तिहार..घठुला के समाधान शिविर में मांग और शिकायतों का निराकरण किया गया

 

सुशासन तिहार..घठुला के समाधान शिविर में मांग और शिकायतों का निराकरण किया गया

जनता गुलामी की मानसिकता त्याग कर निर्भीक होकर अपनी बात प्रशासन से कहें..अरुण सार्वा 


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ दिनांक 27.5.2025 को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत घठुला में 17 ग्राम पंचायतों को शामिल कर समाधान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 7229 मांग एवं 37 शिकायत कुल 7276 आवेदनों का निराकरण विभिन्न विभागों के द्वारा प्रस्तुत किया गया समाधान शिविर स्थल में ग्रामीणों द्वारा 283 मांग और शिकायत के कुल 290 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 266 आवेदनों का शिविर स्थल में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया एवं शेष 24 आवेदन को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने समाधान शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता आज भी मानसिक रुप से गुलाम होकर शासन और प्रशासन की गुलामी करते दिखाई देते हैं उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस गुलामी की मानसिकता को छोड़कर अपने हक और अधिकार के साथ चले अगर प्रशासन के अधिकारी आपकी बात को अनसुना करते हैं तो हम जनप्रतिनिधियों के पास शिकायत करें, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है जनता शासन प्रशासन से बड़ी है, उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारीयों को विषेश रुप से निर्देश दिया।



शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित नव निहालों को चार कुपोषण किट दो को अन्नप्राशन व पांच गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म शिविर स्थल पर संपन्न कराया गया,

शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सामग्री वितरण किया गया इसी अनुक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को रुपे कार्ड 4 हितग्राहियों को केसीसी नगद वितरण 4 हितग्राहियों को केसीसी खाद्य वितरण किया गया, शिक्षा विभाग द्वारा पांच छात्र-छात्राओं को गणेश वितरण किया गया इसी अनुक्रम में कृषि विभाग द्वारा एक किस को किस पुस्तिका 252 हितग्राहियों को स्वामित्व अधिकार पत्र प्रदान किया गया जनपद पंचायत नगरी द्वारा 74 हितग्राहियों को राशन कार्ड तीन हितग्राहियों को जॉब कार्ड 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंप गई 14 हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृत किया गया विभिन्न ग्राम पंचायत के अनुशंसा जनपद पंचायत नगरी के द्वारा तैयार किए गए हितग्राहियों को समाज कल्याण के द्वारा व्हीलचेयर एक ट्राई साइकिल एक श्रवण यंत्र वितरित किया गया आर्ट श्रमिकों को श्रम कार्ड प्रदान किया गया कृषि विभाग द्वारा बीच के मिनी किट एवं उद्यान विभाग द्वारा सब्जी किट प्रदान किया गया। 



समाधान शिविर में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नेहरू निषाद जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवन मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गरिमा नेताम, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा उपाध्यक्ष हृदय साहू जनपद सदस्य राजेश गोसाई,श्रीमती प्रेमलता नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम, बेलर तहसीलदार कुसुम प्रधान महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू,जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा विकास विस्तार अधिकारी आर एस नेताम, आनंद राम साहू अन्य क्षेत्रों के जनपद सदस्य एवं 17 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !