सिंगपुर में लगा समाधान शिविर...शासन की विभिन्न योजनाओ के तहत वितरित की गई सामग्री
उत्तम साहू
धमतरी/ मगरलोड 27 मई 2025/सुशासन तिहार के तहत आज मगरलोड विकासखंड के सिंगपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग एवं शिकायतों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्राम पंचायत में सिंगपुर, भण्डारवाड़ी, बिरझुली, केकराखोली, खण्डमा, मुड़केरा, पठार एवं सोनझरी को शामिल किया गया।
सिंगपुर कलस्टर में कुल 4 हजार 757 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें मांग सम्बन्धी 4 हजार 702 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 55 आवेदन हैं। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। समाधान शिविर में सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी परम्परा औषधि बोर्ड अध्यक्ष श्री विकास मरकाम, जनपद पंचायत मगरलोड के उपाध्यक्ष श्री खिलेश साहू, जिला पंचायत धमतरी के सदस्य श्री टीका राम कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, जनपद पंचायत मगरलोड के पूर्व अध्यक्ष श्री माधय सिंह ठाकुर, सहकारिता सभापति श्री कृष्ण कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत मगरलोड सदस्य श्री गजेन्द्र दीवान एवं श्री रामजी नेताम, पूर्व जनपद सदस्य श्री नारायण ध्रुव, श्री रोहित मोहन साहू श्री नरेश सिन्हा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री शत्रुहन साहू , श्री विजय यदु एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाधान शिविर में उपस्थित विधायक श्रीमती मरकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई। समाधान शिविर में सभी विभाग द्वारा प्राप्त मांग एवं शिकायतों के आवेदनों का निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया।
समाधान शिविर विभिन्न योजनाओं से हितग्रहियों को लाभान्वित किया गया। इसमे 06 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 05 हितग्राहियों को आवास चाबी 50 नग सब्जी बाड़ी हेतु बीज, 13 हितग्राहियों को बी-1 एवं 13 हितग्रहियों को स्वामित्व कार्ड, 5 नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। वहीं 36 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 06 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 47 लोगों का सिकलसेल, बीपी, शुगर, सर्दी बुखार एवं कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण,04 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 03 हितग्राहियों को धान बीज, 08 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं पंप प्रतिस्थापना, 04 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, 3 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया और 05 बच्चों को पोषण किट तथा 10 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरण किया गया है।