ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ,धमतरी का अभिनंदन

 


ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ,धमतरी का अभिनंदन



उत्तम साहू 

धमतरी / जिला अधिवक्ता संघ, धमतरी के समस्त सदस्यगण, भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर समस्त राष्ट्र को हार्दिक बधाई और अभिनंदन प्रेषित करते हैं। यह विजय न केवल सैन्य कौशल का प्रतीक है, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत के अटूट संकल्प और निर्णायक नीति का भी स्पष्ट प्रमाण है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष बी के सिन्हा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, थल सेना, वायु सेना और जल सेना के बीच अद्वितीय समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस त्रि-सेनात्मक तालमेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सैन्य शक्ति न केवल संगठित है, बल्कि अजेय भी है। यह हमारे सैनिकों के शौर्य, समर्पण और राष्ट्र के प्रति उनके अदम्य साहस को दर्शाता है।

संघ के सचिव सौरभ मिश्रा ने कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से भारत ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली की विश्वस्तरीय क्षमता को भी प्रमाणित किया है। यह प्रणाली कई मायनों में इज़राइल की प्रसिद्ध आयरन डोम प्रणाली से भी अधिक प्रभावशाली और सटीक साबित हुई है। यह उपलब्धि भारत की तकनीकी प्रगति, सामरिक सूझबूझ और आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता का जीवंत उदाहरण है। भारत की इस तकनीकी एवं सैन्य आत्मनिर्भरता से अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स लॉबी सकते में है और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के माध्यम से भारत की इस सैन्य सफलता को कमतर दिखाने का प्रयास कर रही है। हम देश की आम जनता से आग्रह करते हैं कि वे इन भ्रामक खबरों से सावधान रहें और केवल भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाणित खबरों पर ही विश्वास रखें।

ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल एक क्षणिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक सतत संकल्प है। आतंकवाद के विरुद्ध यह युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक देश के अंतिम नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती।राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता सर्वोपरि हम सभी देशवासियों का यह परम कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता को सर्वोपरि रखें। अफवाहों और दुष्प्रचार से बचें और केवल उन सूचनाओं पर विश्वास करें जो भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की जाती हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष भुनेश्वर सिन्हा, सचिव सौरभ मिश्रा, बसन्त जैन, शत्रुहन सिंह साहू, पुर्व अध्यक्ष पार्वती वाधवानी, पूर्व उपाध्यक्ष जानकी तिवारी, रवि दाते,भीखम लाल सिन्हा, अमित झा, सुनील सोलंके, गेवेंद्र पटेल, पीयूष देवांगन, अनिल गांधी, गोपी कुर्रे, हेमन्त सेन, यशवंत कौशिक सहित जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित रहे 



    

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !