मुस्लिम युवक के साथ भागी युवती, गुस्साए लोगों का SSP बंगला और थाने में प्रदर्शन,
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में भीड़ ने एक बार फिर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। मामला बिलासपुर शहर का है, जहां एक मुस्लिम युवक युवती को लेकर भाग गया। इससे परेशान परिजन ने पहले पुलिस से अपहरण का आरोप लगाकर शिकायत की। एक युवती द्वारा मुस्लिम युवक के साथ भाग जाने के बाद पूरे समाज में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में समाज के सैकड़ों लोग देर रात सिविल लाइन थाने और SSP बंगले का घेराव करने पहुंचे। आरोप लगाया कि मामला लव जिहाद का है। लड़की का ब्रेन वॉश कर उसे बहलाकर भगाया गया है। देर रात तक लोगों की भीड़ SSP बंगले में जुटी रही।
परिजनों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई है। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के आरोप को खारिज कर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। इस बीच, युवती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने साफ कहा है कि वह अपनी इच्छा से घर छोड़ी है और युवक अजहर के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है। युवती ने अपने बयान में परिजनों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डालने की भी अपील की है।
दरअसल, बीते रविवार को समुदाय विशेष की 26 वर्षीय युवती अपने घर से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि जाने से पहले युवती ने परिजनों के नाम एक लेटर भी लिखा है, जिसमें वो खुद से घर छोड़कर जाने की बात लिखी है। इससे परेशान परिजन ने पतासाजी की, तब उन्हें मालूम हुआ कि युवती को चुचुहियापारा निवासी युवक अपने साथ लेकर गया है। इसके बाद परिजन सोमवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लड़की बालिग है। तब पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस युवक और युवती की तलाश करने का दावा कर रही है।
आखिरकार, देर रात SSP रजनेश सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों और परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवक और युवती की तलाश की जा रही है। उन्होंने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया। वहीं, सीएसपी निमितेश सिंह और सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने भी समाज के लोगों को समझाइश देकर वापस जाने की सलाह दी।