अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़,जवानों ने मार गिराए 26 से अधिक नक्सली, 1 करोड़ का इनामी वसवराजू भी मारा गया

 

अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़,जवानों ने मार गिराए 26 से अधिक नक्सली, 1 करोड़ का इनामी वसवराजू भी मारा गया



रायपुर/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कम से कम 26 से अधिक माओवादी मारे गए।

नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। उन्हें जानकारी मिली थी कि एक बड़ा माओवादी नेता अबूझमाड़ के एक खास इलाके में छिपा हुआ है। जानकारी के अनुसार, डीआरजी जवानों ने नक्सली संगठन के महासचिव नंवबल्ला केशव राव उर्फ बसवराजू को ढेर कर दिया है।

मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से एके-47 राइफलें और विस्फोटक सहित कई आधुनिक हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सलियों के नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल नक्सली इलाके में आतंक फैलाने के लिए करते थे।

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र, लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस मुठभेड़ को सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इलाके में शांति बहाल करना है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !