पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया



उत्तम साहू 

नगरी/ बेलरगांव/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्व. गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद करते हुए बताया कि 21 वीं सदी का आधुनिक भारत के मार्ग पर ले जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल को कहा जाता है। अनगिनत योजनाएं और उन्हें अमल में लाकर भारत देश के हर वर्ग तबके के लिए किसी ने मजबूती से कार्य किया तो वो कोई और नहीं हमारी प्रेरणा राजीव गांधी ही थे। आज देश के युवा और 21वीं सदी के नायक हमारी प्रेरणा राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा 21 वीं सदी का आधुनिकीकरण,पंचायती राज,शिक्षा और प्रौद्योगिकी जिसे कंप्यूटर और मोबाइल युग भी कहा जाता है,महिलाओं को विशेष तौर पर हर स्थान में आरक्षण आदि अनगिनत योजनाओं को अमल में लाकर हमें आज विश्व के शीर्ष स्थान भारत देश के निवासी हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी दउवा लाल देवांगन,कैलाश नाथ प्रजापति,आसकरण पटेल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।




 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !