जिला प्रशासन की पहल..युवाओं को उद्यम से जोड़ स्वारोजगार की ओर जोड़ने के प्रयास
स्टार्टअप से सफलता पाने वाले उद्यामियों ने साझा किये अनुभव
उत्तम साहू
धमतरी 24 मई 2025/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के की पहल पर युवाओं को उद्यम एवं स्टार्टअप से जोड़ने के लिए कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिले के उद्यमिता और स्टार्टअप की ओर स्थानीय उद्यमिता को उन्मुख करने के लिए उद्यम से विकास श्रृंखला का अनुशरण शिविर आज जिला मुख्यालय के जिंगर लीफ होटल में आयोजित किया गया, जिसमें 50 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्रा ने युवाओं से रूबरू चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे अथवा उद्यम के लिए तैयार योजना की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आपकी सोच अलग हटकर है और इसी सोच से धमतरी का विकास होगा। धमतरी का बाजार छोटा है, उसके बाद भी आपके द्वारा जो प्रयास किया जा रहे हैं वह सराहनी है। छोटे शहरों से अच्छे आइडिया आना बड़ी बात है। शासन द्वारा युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें छूट एवं सब्सीडी का भी प्रावधान है। इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा अपने सपनों को पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए योजना बनाने, उसे चलाने, मार्केटिंग आदि के लिए हरसंभव सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। स्टार्टअप के लिए भूमि,लोन,अनुदान, ब्रांडिंग,बाजार आदि में भी शासन की नीति अनुसार युवाओं को सहायता दी जायेगी। छोटे स्टार्टअप से अपना व्यवसाय शुरू करने वाले जिले के युवाओ ने सुनाई अपनी कहानी
कार्यक्रम में छोटे स्टार्टअप से अपना व्यवसाय शुरू करने वाली जिले के सफल उद्योग में अपनी कहानी साझा की जिसमें कपिल मनुज ने बताया कि 95000 लगाकर अपना व्यापार शुरू किया. शुरुआत के 2 साल उन्होंने बाजार को देखा समझा और परखा उसके बाद सरकार की योजनाओं के तहत उद्योग विभाग से लोन लेकर काम शुरू किया वर्ष 2014 में उन्होंने अपनी दूसरी दुकान डाली. उन्होंने कहा कि आज को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपने सामान पहुंचा रहे हैं पांचवें हजार रुपए की लागत से शुरू किया इस व्यापार का आज वार्षिक टर्नओवर 95 लाख रुपए से ज्यादा है। जिले के अमित बाफना ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब 2009 में अपने काम की शुरुआत की थी तो उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह इस मुकाम तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती है और कुछ ब्रांड ऐसे हैं जो मल्टीनेशनल कंपनियों के पास भी नहीं है कोरोना कल में उन्होंने विटामिन सी की गोली बनाई थी, जिसकी सप्लाई उन्होंने पूरे भारत देश में की गई थी. बाफना ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिजनेस में उतार चढ़ाव आते हैं और सफल व्यवसाय वही है जो उनसे लड़ कर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि बहुत से युवा अपना व्यापार प्रारंभ करना चाहते है लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण वे भटक जाते हैं. बादशाह ने शासन से आग्रह करते हुए कहा कि कोई ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिससे सभी आवश्यक सुविधाएं सहयोग एक ही स्थान पर मिल सके जिससे युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी. स्टार्टअप कार्यक्रम में आए श्री सूर्यांश सिसोदिया ने अपनी चॉकलेट फैक्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2014 से चॉकलेट बनाने का काम घर पर ही शुरू किया फिर धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करते हुए फैक्ट्री डाली आज उनके द्वारा तैयार चॉकलेट भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजी जा रही है और इस काम में हुए लगभग 100 परिवारों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं.
कार्यक्रम में अपना उद्यम शुरू करने हेतु तैयार योजना के बारे में देवराज साहू जो की यूट्यूब पर चलते हैं उसकी जानकारी दी निरंजन देवांगन ने खरगोश पालन कुणाल सिंघानिया कृषि एवं शिक्षा के क्षेत्र में तैयार योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कलेक्टर मिश्रा ने उनके द्वारा तैयार योजना की सराहना की और हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेंद्र पुरी गोस्वामी, सहायक संचालक कौशल विकास शैलेंद्र गुप्ता के अलावा अन्य उद्यमी व युवा उपस्थित रहे