कुएं में गिरने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत.. गांव में शोक की लहर
उत्तम साहू
नगरी/ विकास खंड के सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम रानीगांव में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है ग्रामीण रेखराज निषाद की डेढ़ वर्षीय भुमि निषाद घर के पीछे बाड़ी में डेढ़ साल की मासूम और पड़ोस की बच्ची के साथ खेल रही थी और खेलते खेलते गहरे कुएँ के पास जा पहुँच गई और पैर फिसलने की वजह से संतुलन खो बैठी और गहरी कुंए में गिर पड़ी। परिवार को खबर मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुएँ में क़रीब 4 फीट पानी था जिसके कारण मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, बच्चे की मौत से घर वाले गहरी सदमे में हैं, और रो रोकर बुरा हाल हैं..इस दर्दनाक घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल सिहावा पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।