सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में वितरित किए पानी टैंकर..ग्रामीणों को मिलेगा गर्मी से राहत

 

सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में वितरित किए पानी टैंकर..ग्रामीणों को मिलेगा गर्मी से राहत



उत्तम साहू 

नगरी, 24 मई 2025 – क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सिहावा विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय एवं जन हितैषी विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम द्वारा अपने विधायक मद से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पानी टैंकरों का वितरण किया गया। यह वितरण ग्राम पंचायत भड़सिवना, झुंझराकसा, भण्डारवाड़ी, मुड़केरा एवं सेमरा में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम ने कहा में कहा “भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या को देखते हुए पानी टैंकरों का वितरण करवाया गया है, ताकि लोगों को पीने के स्वच्छ जल की कोई कमी न हो। यह पानी टैंकर न केवल पीने योग्य जल की आपूर्ति में सहायक होंगे, बल्कि कृषि व पशुपालन जैसे कार्यों में भी लाभकारी सिद्ध होंगे। ग्रामीण जनता की सुविधा हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसी जनकल्याणकारी योजना को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।” ग्रामीणों ने पानी टैंकर मिलने पर विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे जनसेवा की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय पहल बताया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम, प्रभा नेताम, हनीफ खान, भानेन्द्र ठाकुर, भुशन साहू, अखिलेश दुबे, पेमन स्वर्णबेर, अनवरक सिद्दीकी, सरपंच नील कोड़ोपी, गजेंद्र मंडावी, कविता ध्रुव सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !