नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद की मांग पर आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं वार्ड क्रमांक 8 चंद्रशेखर आजाद वार्ड की पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग से पत्राचार कर वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाड़ी खोले जाने की मांग की थी जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सोमेंद्र साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र लिखा जिस पर संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 8 में नवीन आंगनबाड़ी भवन खोलने की अनुमति दे दी है।
ज्ञात हो कि दिनांक 3.5.2025 को परियोजना अंतर्गत युक्ति करण अंतर्गत नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किये जाने हेतु आंगनवाड़ी भवन के लिए 13 लाख रुपया की स्वीकृति संबंधित विभाग को दी गई है, वार्ड पार्षद एवं विभाग के द्वारा स्थल चयनित कर निर्माण कार्य कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा तब तक वार्ड वासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए किराए के भवन पर आंगनबाड़ी का शुभारंभ किया गया नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा उपाध्यक्ष विकास बोहरा सभापति महिला एवं बाल विकास अलका साव अश्वनी निषाद शंकर देव राजा पवार देवचरण ध्रुव चेलेश्वरी साहू असकरण पटेल पूर्व पार्षद ललिता साहू कामिनी साहू ने भारत माता की पूजा अर्चना कर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से सुशीला गिरी माहेश्वरी यादव खिलेश्वरी साहू कुसुम सोनी दमयंती साहू साहिका जानकी साहू गोदावरी सेन एवं वार्ड के सभी पालक गण एवं बच्चे उपस्थित थे।