नगरी ब्लाक के आठ वनग्राम बनेंगे राजस्व ग्राम

 

नगरी ब्लाक के आठ वनग्राम बनेंगे राजस्व ग्राम 

सर्वे पूरा, राजस्व अभिलेख तैयार, प्रारंभिक प्रकाशन भी हुआ 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक दावा आपत्तियां आंमत्रित

 


उत्तम साहू 

धमतरी 13 मई 2025/धमतरी जिले के आठ वनग्रामों को राजस्व गांवों का दर्जा देने की प्रक्रिया लगभग पूर्णता पर है। जिले की नगरी और बेलगांरव तहसीलों के 4-4 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही इन गांवों के राजस्व अभिलेख, नक्शा, खसरा आदि भी तैयार कर लिए गये है। इन गांवों में नगरी तहसील के ग्राम खरका, पंडरीपानी, मौहाबाहरा, और कौहापानी तथा बेलरगांव तहसील के जुनवानी, टांगापानी, भड़सिवना, और बांसपानी गांव शामिल है। इन सभी आठ गांवों के तैयार राजस्व अभिलेखों का प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी अभिलेख संबंधित ग्राम पंचायतों में आमजनों-ग्रामवासियों के अवलोकन के लिए कार्यालयीन दिवसों में उपलब्ध है। जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा इन अभिलेखों से संबंधित आमजनों से दावा आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है। हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि से आगामी 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत भवन में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !