ब्रम्हाकुमारी सेंटर में चार दिवसीय खुशियों की पाठशाला समर कैंप का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 05.05.2025 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी के द्वारा चार दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप खुशियों की पाठशाला का आगाज किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में नैतिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है । इस चार दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप के माध्यम से प्रतिदिन बच्चों को मेडिटेशन, योग, प्राणायाम, रचनात्मक व ज्ञानवर्धक खेल, गीत संगीत, मनोरंजन हेतु मैजिकल शो, आकर्षक ड्राइंग पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश तथा व्यक्तित्व विकास हेतु विशेष टिप्स आदि दिए जा रहे हैं। इस सुरक्षित माहौल में बच्चे उत्साह पूर्वक अपने प्रतिभा व कौशल को निखारने का गुर सीख रहे हैं। इस कैंप का शुभारंभ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन व ब्रह्माकुमारी परमेश्वरी बहन सहित काफी संख्या में बच्चे व बालकगण के मध्य परमसत्ता शिव परमात्मा की स्मृति में दीप प्रज्वलित करके किया गया। सत्र की शुरुआत में पीतांबर भाई ने बच्चों के उत्साहवर्धन में गीत गाया । तत्पश्चात संस्था के राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बच्चों को मेडिटेशन कराया व मन को एकाग्र करने की विधि बताई।
ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कहा बच्चों में श्रेष्ठ संस्कारों व गुणों के बीज बोने का यह उचित समय होता है यह बच्चों के भविष्य निर्माण का सृजनकाल होता है सच्चे मायनो में व्यक्तित्व निर्माण व जीवन को सही दिशा प्रदान करने का कार्य इसी अवधि में होता है यह शिविर बच्चों में नैतिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का सर्वांगीण विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात निशा बहन द्वारा बच्चों को रोचक गतिविधियां कराई गई तत्पश्चात बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु रविंद्र भाई द्वारा मैजिकल शो एवं देवेंद्र भाई ने गेंद का आकर्षक करतब दिखाया । अंत में बच्चों ने सामूहिक रूप से डांस किया। उक्त शिविर में बच्चे खुश व काफी उत्साहित नजर आए तथा सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। यह समर कैंप दिनांक 5 मई से 19 मई 2025 तक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र विवेकानंद वार्ड में आयोजित है।