शा.हा.सेकेंडरी स्कूल तुमड़ीबहार का उन्नयन करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
उत्तम साहू
नगरी / धमतरी जिले की अंतिम छोर पर बसे गांवों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात कर हाई स्कूल तुमड़ी बहार का उन्नयन करने व टीचर की व्यवस्था मांग सहित अति जर्जर हो चुके अर्जुनी से मेचका रोड, सौर पैनल बोइर गॉव मे नये बैटरी लगाने एवं क्षेत्र के निम्न मूलभूत समस्याओं को लेकर के कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, इस पर कलेक्टर द्वारा क्रेड़ा विभाग pwd विभाग फारेस्ट विभाग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्काल दूरभाष के माध्यम से जानकारी लिया गया एवं उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया,
इस मौके पर धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कलेक्टर को अवगत करवाया गया कि ग्राम पंचायत ठेनहीं से लेकर गाताभर्री दौड़ पंडरी बासीन बेलरबाहरा बरपदर मेचका बोइर गॉव खालगड़ अरसी कन्हार रिसगांव अति पिछड़ा क्षेत्र है, जहां पर मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क बिजली स्वास्थ शिक्षा के क्षेत्र में विकास अति आवश्यक है सारवा ने इस मुद्दे पर कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी का एक अहम बैठक हो और वनांचल क्षेत्र का विकास कैसा हो इस पर विशेष फोकस किया जाए,
इस दौरान धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जनपद सदस्य श्रीधन सोम, सरपंच नरेश मांझी एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वोसित कौशल शाला प्रबधन समिति सदस्य वार्ड पंच वार्ड क्रमांक 4 डीके यादव,उप सरपंच रपेश्वर नाग परमात्मा कुंजाम ,गया राम मांझी सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि शामिल हुए थे,