मौसमी बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

 

मौसमी बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को दिए निर्देश




उत्तम साहू 

धमतरी 09 मई 2025/ बरसात में कई मौसमी बीमारी जैसे डायरिया, डेंगू, मलेरिया होने की संभावना बनी रहती है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने इन बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं। उन्होंने मौसमी बलमारी से बचाव करने के उपाय के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखने, हैंडपम्प, पानी टंकी और नलों के आसपास पानी की निकासी और दूषित जल वाले नलकूपों का चिन्हांकन कर ग्रामीणों को अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। 

उन्होंने जल स्त्रोंतों में दवा डालकर शुद्धिकरण करने और पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की निकासी का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालियां जाम होने की स्थित न हों, नालियों में पानी की निकासी सुगमता से किया जाए। कलेक्टर ने प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !