समाधान शिविर में सांकरा विद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग
आरोप..भ्रष्टाचार में लिप्त प्राचार्य विद्यालय के विकास में बाधक
उत्तम साहू
नगरी/ सांकरा हाईस्कूल की प्राचार्य की मनमानी की वजह से विगत अगस्त माह 2024 से विद्यालय में अंतरकलह छाया हुआ है जिसके चलते विद्यार्थी स्टाफ ग्रामवासी सभी परेशान है। आए दिन प्राचार्य के द्वारा समय-समय पर पूरे स्टॉफ पर झुठी और फर्जी रुप से गंभीर आरोप लगाकर जिलाधीश को पत्र लिखना, जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखना, साला प्रबंधन एवं विकास समिति को पत्र लिखना और उसके निराकरण के लिए जांच दल गठित कर जांच करवाना आम बात हो गई है। जिससे पूरा स्टाफ अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं, प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर पूरा स्टाफ सुशासन तिहार शिविर में प्राचार्य के खिलाफ आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र कार्यवाही की मांग किए हैं।
बता दें कि उक्त प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए मिले शासकीय एवं गैर शासकीय मद का वास्तविक उपयोग नहीं करने तथा खर्च करने से पहले शाला प्रबंधन एवं विकास समिति से प्रस्ताव नहीं करवाना, प्राचार्य के द्वारा किए गए खर्च का समिति को अवगत व सत्यापन नहीं करना विद्यालय के विकास में बाधा बन रहा है। विद्यालय का अनुशासन व्यवस्था में गिरावट स्पष्ट देखा जा रहा है। विद्यालय का रख रखाव बद से बदतर होता जा रहा है जबकि विद्यालय के पास पर्याप्त मात्रा में वित्तीय व्यवस्था है। लेकिन प्राचार्य विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं। इस कारण प्राचार्य को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा से हटाने शीघ्र कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। इस प्रकार प्राचार्य के व्यवहार से समस्त विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन आक्रोशित है। यदि प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करती है तो ग्रामीण जनों के द्वारा उग्र कदम उठाने के लिए बाध्य होने के लिए मजबूर होंगे। विद्यालय के अनुशासन और छात्र छात्राओं की हित को देखते हुए स्कूल के पूरे स्टाफ ने उक्त प्राचार्य तत्काल हटाने की मांग किया है।