शासकीय कामकाज को गति देने शनिवार की छुट्टी को खत्म किया जाए
उत्तम साहू
नगरी / पूर्व सरकार के फैसले को रद्द कर विष्णु देव सरकार अगर जनहित में फैसला लेकर शनिवार के छुट्टी को रद्द करता है तो जनमानस को शासकीय कामकाज कराने में राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान शनिवार की छुट्टी को लागू की गई थी, इसके कारण सरकारी कार्यालयों में अक्सर देखने को मिल रहा है कि अधिकारी कर्मचारी शुक्रवार को हाफ डे के बाद कार्यालय में नही रहते और अपने घर चले जाते हैं,
अगर राज्य सरकार पांच दिवसीय कार्य प्रणाली को खत्म करता है तो इसके बाद सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ एक दिन की छुट्टी मिलेगी, शेष 6 दिन कार्यालय में काम करना होगा. अगर सरकार इस मुद्दे पर जनहित में फैसला लेता है तो सरकारी कामकाज में और अधिक गति आएगी।