एक्शन में धमतरी पुलिस ..अब गुंडा बदमाशों की खैर नहीं खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

 


एक्शन में धमतरी पुलिस ..अब गुंडा बदमाशों की खैर नहीं खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

 पुलिस अधीक्षक ने दिया सभी थाना प्रभारियों को गुंडा,बदमाशों की नियमित चेकिंग करने का निर्देश

इस सप्ताह में 06 बदमाशों का खोला गया निगरानी फाईल



उत्तम साहू 

धमतरी/पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिले में गुंडे बदमाश या असामाजिक किस्म के लोगों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।निर्देशों के परिपालन में अनु.अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारी नगरी एवं थाना प्रभारी कोतवाली में दर्ज मामलों की समीक्षा कर लगातार सक्रिय बदमाशों का लिस्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था,जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमें इस सप्ताह में 03 सामाजिक गुंडा बदमाश एवं 03 जाहिरा निगरानी गुंडा बदमाश सहित कुल 06 गुंडा बदमाशों का निगरानी फाईल खोला गया है।

         जाहिरा निगरानी गुंडा बदमाश का नाम

01 गजेंद्र बांधे पिता प्रकाश बांधे उम्र 21 वर्ष साकिन जोधापुर,डाक बंगला वार्ड धमतरी 02 दीपक साहू उर्फ़ बबलू साहू पिता संतुराम साहू उम्र 23 वर्ष,साकिन स्टेशन पारा धमतरी 03 हितेश्वर उर्फ़ प्रधान मरकाम पिता अंजोर सिंह मरकाम उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 सार्वा सब्जी बाड़ी गली नगरी,थाना नगरी,जिला धमतरी(छ.ग.)

            सामाजिक गुंडा बदमाश का नाम

 01 गुंडा बदमाश साहिल गौली उर्फ मुण्डुल गौली पिता कृपाल गौली उम्र 19 वर्ष,सा० रिसाईपारा धमतरी 02 गुंडा बदमाश धीरज बिसेन पिता स्व.नंदकुमार बिसेन उम्र 23 वर्ष साकिन जंगलपारा नगरी 03 राम सोनकर उर्फ ढोलू पिता स्वर्गीय जेठू राम सोनकर उम्र 26 वर्ष साकिन कारगिल चौक महिमा सागर वार्ड धमतरी

धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे और भी गुंडा बदमाशों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। नागरिकों के साथ धमतरी पुलिस मित्र एवं सहयोगी की भूमिका में काम करेगी किंतु अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त एवं कठोर कार्यवाही किया जाएगा।

धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे सभी गुंडा,बदमाशों को शांतिपूर्ण एवं समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन जीने की समझाईश दिया जा रहा है ,जिन बदमाशों के व्यवहार में परिवर्तन दिखाई नही देगा उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !