सिहावा के समाधान शिविर में एसडीएम और तहसीलदार रहे नदारद

0

 सिहावा के समाधान शिविर में एसडीएम और तहसीलदार रहे नदारद  

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और विधायक ने जताई नाराजगी


उत्तम साहू 

नगरी.सिहावा/ राज्य सरकार के मुखिया विष्णु देव साय के विषेश निर्देश पर इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार-2025 की गूंज है, इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है। जिले में 5 मई से शुरू हुए समाधान शिविरों का आयोजन 31 मई 2025 तक किया जा रहा है। लेकिन अधिकारीयों के द्वारा शासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है समाधान शिविर में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों के बीच भारी नाराजगी देखा गया।



उल्लेखनीय है कि नगरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहावा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, इस समाधान शिविर में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार अनुपस्थित रहे, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और विधायक अंबिका मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण कार्ययोजना को अनदेखी कर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कहा गया,



आज के इस समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव,जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य राजू गोसाईं, प्रेमलता नागवंशी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विकल गुप्ता, सरपंच सिहावा सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !