117 ब्रम्हाकुमारी बहनों ने शिव बाबा को समर्पित किये अपना संपूर्ण जीवन

 117 ब्रम्हाकुमारी बहनों ने शिव बाबा को समर्पित किये अपना संपूर्ण जीवन 

धमतरी जिले से भी आठ बहनों ने किया सर्वस्व समर्पण 



उत्तम साहू 

नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू में 17 जून से 20 जून 2025 तक ब्रम्हकुमारी बहनों का विशेष समर्पण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें 117 बहनों के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान से सराबोर होकर अपने संपूर्ण जीवन को परमात्मा शिव बाबा को समर्पित कर दिया, ब्रम्हकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में हुए इस भव्य समारोह में धमतरी जिले से आठ बहनें भी शामिल होकर भगवान शिव के प्रति परमात्मा को साक्षी मानकर सर्वस्व समर्पण किया गया, 




ततपश्चात सभी बहनों को प्रतिज्ञा दिलाई गई, इस दौरान सभी बहनों ने वर्तमान समय विश्व परिवर्तन के महान कार्य में परमात्मा शिव के मददगार बनने का दृढ़ संकल्प लिया जिसमें बहनों के नाम बीके साधना बहन ,बीके आरती बहन ,बीके कीर्ति बहन, बीके नीता बहन,बीके रेखा बहन, बीके देवी बहन, बीके तिलेश्वरी बहन, एवं बीके कमलेश्वरी बहन इन बहनों ने इस आकर्षण भरी दुनिया से दूर रहकर सादगी भरा जीवन अपना कर परमात्मा के कार्य में विशेष सहयोगी बनने का दृढ़ संकल्प लिया और अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करते रहे ।आदरणीय बीके आत्म प्रकाश भाई जी ( ज्ञान अमृत मीडिया के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव) के सानिध्य में यह कार्यक्रम बहुत सुंदर ढंग से सफल हुआ जिसमें भाई बहनों ने बहुत सुंदर नित्य नाटिका की प्रस्तुति दी  

इस अवसर पर लौकिक माता-पिता सगे संबंधियों के साथ ही आदरणीय बीके राज योगिनी मुन्नी दीदी जी (अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू), बीके संतोष दीदी जी (अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्मा कुमारीज), बीके शारदा दीदी जी ,बीके सुदेश दीदी( जॉइंट चीफ), बीके करुणा भाई जी( मीडिया चेयरपर्सन ),संस्था के हजारों भाई बहनें उपस्थित थे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !