झकझोर देने वाली खबर..मां की लाश के पास रेलवे ट्रैक पर बिलखता रहा मासूम
जांजगीर-चांपा/ जिले के अकलतरा क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने एक वर्षीय मासूम बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना अकलतरा के ग्राम कल्याणपुर रेलवे फाटक के समीप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अचानक पटरी पर पहुंची और बच्चे को साथ लेकर तेज रफ्तार ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन चमत्कारी रूप से उसका बच्चा सुरक्षित बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, बच्चे को प्राथमिक देखभाल के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस महिला की पहचान और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
यह घटना क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से मानसिक तनाव की स्थिति में हेल्पलाइन या परिजनों से संवाद करने की अपील की है।