दुगली में लगा सुसाशन तिहार के अंतिम समाधान शिविर ..क्लस्टर के 14 पंचायत को शामिल किया गया

0

 दुगली में लगा सुसाशन तिहार के अंतिम समाधान शिविर ..क्लस्टर के 14 पंचायत को शामिल किया गया 

 कौह्वाबाहरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में वन अधिकार पट्टा की मांग को लेकर पहुंचे 



उत्तम साहू 

नगरी/सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतिम समाधान शिविर दुगली क्षेत्र के हायर सेकंडरी स्कूल कोलियारी में आयोजित किया गया। क्लस्टर में 13 ग्राम पंचायत शामिल हुए,जिसमें बिलभदर डोंगरडुला दुगली गेदरा गुहाननाला कौहाबहारा मुनईकेरा परसापानी राजपुर कोलियारी जबर्रा कल्लेमेटा पंचायत के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया,



शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सुपोषण चौपाल अंतर्गत क्षेत्र के नये पंजीकृत 20 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई, 08 गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण कीट वितरण, 06 बच्चों का अन्नप्राशन,और 2 स्वस्थ शिशु सहित पांच सुपोषण मित्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्री सोमेंद्र साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री हेमिन बंजारे, श्रीमती कालेंद्री देशलहरे, श्रीमती मेहेतरीन कुर्रे, श्रीमती साधना बोदले, श्रीमती चेमीन साहू, एवं क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

वन अधिकार पट्टा के लिए सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे शिविर में


शिविर स्थल में ग्राम कौहाबाहरा एवं दुगली को वन कक्ष क्रमांक एरिया को बराबर हिस्से में बटवारा करने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र को लेकर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में आए थे, 



ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में दुगली और कौह्वाबाहरा एक ही पंचायत हुआ करता था तब से कौहाबाहरा के लोग वन कक्ष क्र.255, 256, 257 एवं 258 में अपना निस्तार करते आ रहे है। वैसे ही दुगली के लोग भी अन्य 4-5 कक्ष क्रमांक में अपना निस्तार करते आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में दुगली एवं कौहाबाहरा पंचायत परिसीमन में अलग पंचायत बन चुका है लेकिन वनमंडल धमतरी द्वारा 31 दिसम्बर 2009 को कौहाबाहरा को मात्र 01 वन कक्ष क्रमांक एवं दुगली को बाकी के सभी 9-10 वन कक्ष क्रमांक को आबंटित करना न्यायोचित नहीं है। जबकि कौह्वाबाहरा जनसंख्या के मामले में दुगली से बड़ा है। और हम ग्रामवासी लोग चाहते हैं कि वन कक्ष क्रमांक का बटवारा बराबर हिस्से में हो, पूर्व में भी इसकी जानकारी दिनांक 16.08.2019 को दुगली में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हमारे द्वारा दिया गया था लेकिन हमारी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। वहीं वन विभाग अधिकारी दुगली से बात करने पर बताया गया कि वन अधिनियम के अनुसार जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई किया जाएगा।


शिविर में विभागों के लगे स्टाल शिविर में आयुष्मान कार्ड स्वामित्व योजना किसानों का ऋण पुस्तिका व क्रेडिट कार्ड वितरण, फसल बीज वितरण किसानों को बोर मशीन वितरण ,मछली जाल वितरण, दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल वितरण, छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म वितरण,जैसी योजनाओं के तहत लाभ दिया गया स्टालों पर ग्रामीण की भारी भीड़ देखी गई जो योजनाओं के फॉर्म भरने में जूटी रही।



शिविर में मुख्य रूप से नगरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोर्झा, करारोपन अधिकारी आनंद राम साहू,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा राम मंडावी,जनपद सदस्य पुष्पा धुव सरपंच मलकी देवी सरपंच उतम धुव सरपंच सुनोती मरकाम सरपंच भूपेंद्र मरकाम पूर्व जनपद सदस्य बंशी सोरी एवं क्लस्टर के सरपंच सचिव एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।              कार्यक्रम का संचालन करारोपण अधिकारी आनंद साहू द्वारा किया गया।






Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !