घर के अंदर बाथरूम में घुसा तेंदुआ ..2 घंटे बाद घर से निकला तेंदुआ.. ग्रामीणों में दहशत
उत्तम साहू
नगरी/ बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनामगर छिपली पारा में एक किराना व्यापारी के घर में बाथरूम के अंदर तेंदुआ घुस गया तभी बाथरूम का दरवाजा अचानक बंद हो गया जिससे तेंदुआ कमरे में बंद हो गया तेंदुए की दहाड़ सुनकर घर वालो ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन अमला पहुंचकर छत से सेप्टिक का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जिसके बाद तेंदुआ बाथरूम से बाहर निकला और पास के पहाड़ी में भाग गया।
इस घटनाक्रम से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है, फिलहाल वनविभाग तेंदुए की मौजूदगी को लेकर गांव में मुनादी करवाकर सतर्क रहने अपील कर रही है।