धमतरी जिले में आज आत्महत्या के तीन मामले, परिवारों में मातम

 धमतरी जिले में आज आत्महत्या के तीन मामले, परिवारों में मातम




उत्तम साहू 

धमतरी/ जिले में सुसाइड के तीन मामले सामने आये है,1 पचपेड़ी तालाब किनारे मिला शव ग्राम खरतूली के रहने वाले झमेश्वर साहू का था. भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसकी शादी दो साल पहले हुई थी. गुरुवार को उसकी पत्नी किसी युवक के साथ चली गई. पति को जब पता चला कि वह पचपेड़ी गांव में है, तो वह लेने के लिए पहुंचा था. पत्नी से चलने के लिए बोला, लेकिन उसके इंकार करने पर तालाब किनारे पेड़ पर फांसी लगा ली. युवक के शव का कुरुद में पोस्टमार्टम कराया गया. 

2 भखारा थाना क्षेत्र में फांसी पर लटकी मिली दूसरी लाश ग्राम कोलियारी में रहने वाली कलिका निषाद (23 वर्ष) की है. शादी की तैयारी के बीच युवती ने खुदकुशी कर ली. बताया गया कि युवती को देखने के लिए आए लड़के वाले पसंद कर गए थे. उसके बाद घर देखने जाना था. इसी बीच रविवार सुबह-सुबह कलिका ने अपने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया.

 3 अन्य मामले में कुरुद में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी को अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला और बाद में उनकी लाश नहर किनारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली. कुरुद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिला के थाना सनौद स्थित ग्राम भोथली निवासी शिक्षक टीकम चंद साहू (44 साल) ड्रीम सिटी में शिक्षिका पत्नी और दो बच्चे भी साथ रहता था. ब्लॉक के ग्राम सिर्वे के स्कूल में पदस्थ टीकम चंद शुक्रवार को घर से अस्पताल जाने की बात कहते हुए निकला था. शनिवार सुबह उसकी लाश कन्हारपुरी मुख्य नहर के नीचे पेड़ में गमछा के फंदे में झूलती हुई मिली. सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया, जिसमें फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होना बताया गया है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !