गायत्री मंदिर नगरी में व्यक्तित्व निर्माण एवं युवा शिविर का आयोजन
पांच दिवसीय इस आवासीय शिविर 1 जून से 5 जून तक
उत्तम साहू
नगरी/अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में नगरी गायत्री परिवार के द्वारा युवा शक्ति को जागृत करने के साथ ही स्वस्थ परिवार एवं कल्याणकारी जीवन की कामना हेतु परम पूज्य गुरुदेव के द्वारा लिए गए संकल्प मनुष्य में देवता का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण करने हेतु व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का अनूठा आयोजन नगरी के गायत्री शक्तिपीठ में किया जा रहा है।
गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ भाइयों ने बताया कि यह शिविर 1 जून से 5 जून तक चलेगा। शिविर में श्रेष्ठ चरित्रवान एवं चिंतनशील युवा ही किसी राष्ट्र के भविष्य हैं अपने अभिभावकों के स्वर्णिम सपनों को साकार करने वाली तथा परिवार व राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली युवा पीढ़ी से भला कौन परिचित नहीं होगा संवेदना एवं साहस से भरी युवा शक्ति जिस किसी भी क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाते हैं वही चमत्कार पैदा कर देता है, राजनीति के क्षेत्र में गांधी जी बाल गंगाधर तिलक हो या अर्थ क्षेत्र में डेल कार्नेगी, अध्यात्म के क्षेत्र में महर्षि अरविंद हो या देशभक्त अमर सहित भगत सिंह युग निर्माण योजना के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य सभी ने अपने युवा काल में ही संबंधित क्षेत्र में प्रदार्पण किया एवं शिखर तक जा पहुंचे।
गायत्री परिवार के द्वारा युवाओं से आह्वान किया गया कि इस पांच दिवसीय युवा शिविर में भाग लेकर अपने युवा शक्ति को जागृत कर नशामुक्त बनकर समाज के उत्थान में अपनी अलग पहचान बनाएं।