नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने की दबंगई, FIR दर्ज

 नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने की दबंगई, FIR दर्ज 




रायगढ़/ घरघोड़ा में एक युवक ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि 17 मई की दोपहर को घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने दो साथियों के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर गाली गलौज की और धमकाया। पुलिस को 26 मई को शिकायत दी गई। इस पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। घरघोड़ा के रोहन सारथी (18) ने अपने आवेदन में बताया कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, नरेंद्र बैरागी और इसरन खान उर्फ बाबू जबरन उसके घर में घुसे। दरवाजे पर धक्का देकर अंदर घुसते ही आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित द्वारा पूछे जाने पर अमित त्रिपाठी ने कहा कि वह गांव का मुखिया बन गया है और अब गांव में ज्यादा घूमते फिरते देखा गया तो जान से मार देंगे।

इसके बाद तीनों आरोपियों ने जाति को लेकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की कोशिश की। घटना के समय कुछ गवाह जैसे साहिल नाग, तेल्को चौहान आदि भी मौके पर मौजूद थे। शिकायत की पुष्टि उपरांत आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 331(3), 3(5) बीपीएससी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी पहले भी उसे धमकाते रहे हैं और अब जान से मारने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने इसे संवेदनशील मानते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !