अवैध रुप से शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
35 पौवा देशी मशाला शराब जप्त कर,धारा 34 (1)(ख)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 1.6.2025- पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में थाना कुरूद पुलिस के द्वारा मुखबिर के सूचना ग्राम नारी पुराना शराब भट्ठी के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते कुरूद पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल सोनकर पिता जयराम सोनकर उम्र 35 वर्ष साकीन नारी बाजार चौक कुरुद के कब्जे से 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2000/- रूपये एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला कीमती 2300/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अप० क्र० 140/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
दूसरा केस बिरेझर चौकी का
चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा कचना जयस्तंभ चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी हीरालाल टंडन पिता मोती लाल टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन कचना के कब्जे से 15 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1500/- रूपये एवं बिक्री रकम 270/- रूपये जुमला कीमती 1770/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर में अप० क्र० 141/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद के सउनि० अजय बनारसी, सैनिक बोधन कंवर एवं चौकी बिरेझर से प्रआर.शेषनारायण पांडेय,आर.डेमन साहू,तोशन साहू, सैनिक गोवर्धन लहरे का विशेष योगदान रहा।