कोटेश्वर धाम में आध्यात्मिक सत्संग धर्म सभा का आयोजन 15 जून रविवार को
उत्तम साहू
नगरी/ सप्तर्षियों की तपोभूमि पुण्यधरा वसुंधरा कोटेश्वर धाम कोटाभर्री में 15 जून दिन रविवार समय दोपहर 2:00 बजे से आध्यात्मिक सत्संग धर्म सभा का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है जिसमें दस शक्तिपीठ पीठाधीश श्रध्येय श्री गिरजानंद सिंह धाकड़ (आयुर्वेद रत्न,सर्पदंश विशेषज्ञ ,लोक कवि,साहित्यकार ,रंगकर्मी, डॉ भीमराव अंबेडकर अलंकरण से सम्मानित)के मुखबृंद से सत् धर्म,शत मार्ग, सत् वचन की अमृतवाणी से भक्तों को आध्यात्मिक आशीष तथा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इस धर्म सभा मंच का संचालन कोमलराम जैन व्याख्याता के द्वारा किया जाएगा। इस आध्यात्मिक सत्संग धर्म सभा के आयोजक अर्जुन सिंह मरकाम,सोहन मरकाम,दशरथ नेताम,डोमार सिंह ध्रुव,डेविड ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से धर्म सभा सत्संग की पुण्यलाभ लेने की अपील की है।